युवक ने अपनाया हिन्दू धर्म, पुराने धर्म के कुछ लोग दे रहे परिवार को जान से मारने की धमकी
1 min readएनसीआई@अलीगढ़(उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी इच्छा से मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपनाने वाले एक युवक को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। युवक का नाम कासिम है और उसने मुस्लिम समुदाय के ही कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने की वजह से उसे यह धमकियां मिल रही हैं।
युवक ने मीडिया को बताया, “मेरा नाम कासिम है। जब से मैंने धर्म परिवर्तन किया है, मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।” अलीगढ़ के एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने कासिम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। साथ ही उसकी व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए उसके आवास पर पुलिस तैनात कर दी गई है।