सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताया ऐतराज, कही यह बड़ी बात
1 min readएनसीआई@जयपुर
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर एतराज जताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी मुस्लिमों को टिकट तो देती नहीं है, हमारी सरकार गिराने के लिए आगे कर रही है।
गहलोत के इस बयान पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अल्पसंख्यकों के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बयान दे रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री बता दें कि उन्होंने दो साल में अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया? सरकार नहीं बताती है तो हम बताएंगे कि दो साल में अल्पसंख्यकों का क्या नुकसान किया?
खान ने कहा कि हमारी नौजवान पीढ़ी जान चुकी है कि उसका भला किसमें है। जम्मू कश्मीर और केरल के चुनावी नतीजे इसका उदाहरण है। कांग्रेस सिमटी जा रही है।अल्पसंख्यकों के दम पर सीटें जीतने से कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होने वाला है। ऐसे में मुख्यमंत्री बयानबाजी की बजाय काम करें।