आशा सहयोगिनियों ने जुलूस निकाला, कलक्टर और सीएमएचओ को ज्ञापन दिए
1 min read
एनसीआई@बून्दी
कर्मचारी महासंघ एकीकृत से सम्बद्ध आशा सहयोगिनी संघ एकीकृत की जिलाध्यक्ष रेखा पाराशर के नेतृत्व में जिले भर की आशा सहयोगिनियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। इसके बाद जिला कलक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।

संगठन की प्रवक्ता रेखा नामा ने बताया कि आशा सहयोगिनी का जुलूस रेडक्रॉस भवन से रवाना हुआ। पहले यह जुलूस जिला कलक्ट्रेट पहुंचा। यहां जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौंपा। इसके बाद आशा सहयोगनियों का जुलूस आशा क्लेम फार्म का सितम्बर माह से बकाया चल रहे मानदेय का भुगतान जारी करवाने की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर पहुंचा। यहां भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन्होंने ज्ञापन सौंपा। यहां महासंघ के जिलाध्यक्ष अनीस अहमद की मध्यस्थता में वार्ता आयोजित हुई। इसमें एक-दो दिन में आशा सहयोगनियों के बकाया चल रही राशि का भुगतान कर देने पर सहमति बनी।
इससे पूर्व रेडक्रॉस पर संगठन की बैठक आयोजित की गई। इसे महासंघ के जिलाध्यक्ष अनीस अहमद व उपाध्यक्ष तेजराज सिंह हाड़ा सहित अवदेश शर्मा, हंसराज चौधरी, इन्द्रा मीना, संजीव भारद्वाज, जाहिदा बानो, ममता अजेमरा, रेखा नामा, रोशन हाड़ा, सीमा उमरिया, संतोष प्रजापत, लाड़बाई, नसीम बानो, सुनीता मेघवाल, मूलचंद महावर, मनोज सक्सेना, मनीष नायक व रेशमा ने सम्बोधित किया। इसके बाद आशाओं ने सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा ली कि वे भी जयपुर में कई दिनों से जारी पड़ाव में शामिल होने के लिए रवाना होंगी।