बून्दी की अध्यापिका ने गुजरात के स्कूल में भेंट की शिक्षण सामग्री
1 min readएनसीआई@बून्दी
उमंग संस्थान की ओर से गरीब व वंचित बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ज्ञानार्थ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संयोजिका शोभा कंवर ने गुजरात प्रवास के दौरान श्री द्वारिका स्थित विद्यालय में एक सौ पिचहत्तर बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री भेंट की।
संस्थान सचिव कृष्ण कांत राठौर ने बताया कि शैक्षिक सांस्कृतिक अभिनवन की शृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ की कविता सिसोदिया, बीना बेन, अमृत भाई, जीतिशा शाह व रिया रहे। इस अवसर पर शोभा कंवर ने ज्ञानार्थ अभियान के साथ उमंग संस्थान की गतिविधियों, राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था व नवाचारों के बारे में जानकारी दी। अंत में स्कूल प्रभारी जलपाबेन ने आभार प्रकट किया।