स्थानीय निकाय चुनाव: बून्दी में 15 ने नाम वापस लिए, मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन
1 min read
एनसीआई@बून्दी
नगर निकाय आम चुनाव: 2021 के कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को अपराह्न तीन बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 15 उम्मीदवारों ने अभ्यर्थिता वापस ली है। इनमें बून्दी नगर परिषद में 7, नगर पालिका लाखेरी में 2, केशवरायपाटन में 4 व कापरेन में 2 अभ्यार्थियों ने नामांकन वापस ले लिया।