‘कॉफी विद कलक्टर’ में कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने इन बाल प्रतिभाओं से मुलाकात की, उनकी सराहना की
1 min read
एनसीआई@बूंदी
‘कॉफी विद कलक्टर’ कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने शुक्रवार को सीकर में आयोजित रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल हासिल करने वाली केन्द्रीय विद्यालय की अंडर-14 टीम से मुलाकात कर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की।
सीकर में हुई केन्द्रीय विद्यालयों की रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय बूंदी की अंडर-14 टीम ने मेजबान सीकर को फाइनल में तगड़ी शिकस्त देकर मुकाबला 15 पॉइंट से जीत लिया था। इस जीत के साथ ही यह टीम नेशनल प्रतियोगिता के लिए सलेक्ट हो गई है।
टीम केप्टन राधिका शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच जीत कर बूंदी पहुचने पर शहर के लोगों ने खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया। टीम कोच डॉ. शेख सारिक ने बताया कि टीम केप्टन राधिका शर्मा ने टीम को एकजुट रखा और एक कॉर्नर पर डटी रहीं। इसलिए टीम ने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। सीकर की टीम का घरेलू मैदान होने से दर्शक भी उसे ही सपोर्ट कर रहे थे। इसके बावजूद बूंदी की टीम ने अपने डिफेंस को मजबूत रखा।
विद्यालय के प्राचार्य पुष्पेन्द्र सिंह एवं गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की केप्टन राधिका शर्मा, सुरभि मीणा, सुरभि साहू, शिवानी, दिव्य आदि खिलाड़ियों ने अपने अनुभव बताए।
जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने जयपुर में आराध्या सैनी एवं विधि दाधीच के जूडो में गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई दी। जिला कलक्टर ने कोच डॉ. शेख सारिक को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के फिटनेस व खान-पान का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हें मोटिवेशनल मूवी भी दिखाई जाए।
जिला कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने बालिकाओं के जीवन के संर्घष में मुस्कराते हुए, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बालिकाओं को पेन व कॉपी गिफ्ट की
जिला कलक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी की पहल पर शुरू हुए ’बेहतरीन बून्दी अभियान’ के तहत शहर के नैनवां रोड गेट नम्बर 6 निवासी विशाल सैनी व गांव भैरूपुरा ओझा की अंतिमा सैनी ने बेहतरीन बूंदी अभियान में अपनी बचत के रुपयों से कैरी बैग बनाकर प्रेरक भागीदारी निभाई। इस पर जिला कलक्टर ने उनकी प्रशंसा की। इन कैरी बैग का शुक्रवार को ‘कॉफी विद कलक्टर’ कार्यक्रम के दौरान विमोचन भी किया गया। जिला कलक्टर ने इन दोनों बालकों के माता-पिता की भी तारीफ की ।