कोटा में बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर की पिता की हत्या, मां के आने पर लगा पता
1 min read
एनसीआई@कोटा
रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक ने मामूली बात पर कुल्हाड़ी से वार कर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। पित६लम्बे समय से बीमार होने के कारण घर पर ही रहता थे। बात इतनी सी थी कि बुजुर्ग ने किसी मसले पर अपने बेटे से कोई ऐसी बात कह दी थी, जो उसे बेहद नागवार गुजरी। इसके बाद बेहद गुस्से में आकर बेटे ने आगा-पीछा सोचे बिना इस वारदात को अंजाम दे दिया। इसमें बड़ी बात यह भी रही कि इस वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार होने की जगह घर पर ही बैठा रहा।
इस वारदात की जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव ने दी। उन्होंने बताया- 60 वर्षीय दयाराम मेघवाल लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी पत्नी राम जानकी मजदूरी करती है। बड़ा बेटा राधेश्याम किसी मामले में झालावाड़ जेल में बंद है, वहीं छोटा बेटा महावीर नशे का आदी है। बुजुर्ग की पत्नी राम जानकी सुबह ही अपने काम पर निकल गई थी। इसके बाद ही यह वारदात हुई। राम जानकी को उनके पड़ोसी प्रभुलाल ने शाम चार बजे करीब सूचना देते हुए बताया कि, किसी ने उनके पति की हत्या कर दी है।
इस सूचना पर जब राम जानकी घर पहुंची तो आंगन में छोटा बेटा महावीर बैठा हुआ मिला। उसके हाथ में खून सनी कुल्हाड़ी थी। बेटे से उसने कारण पूछा तो उसका कहना था कि पिता ने उससे गाली-गलौच की थी, इसलिए उन्हें कुल्हाड़ी से मार दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। इस पर राम जानकी की शिकायत पर आरोपी बेटे महावीर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आगे कार्रवाई शुरू की। आरोपी की तलाश की जा रही है।