November 1, 2024

News Chakra India

Never Compromise

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में गिरफ्तार डीसीपीओ के बैंक लॉकर में मिले 40 लाख के गहने, पत्नी-बेटे के नाम है आलीशान होटल, आरोपी को जेल भेजा, छापे में क्या-क्या मिला था यह भी जान लें….

1 min read
आय से अधिक सम्पत्ति मामले में गिरफ्तार डीसीपीओ के बैंक लॉकर में मिले 40 लाख के गहने, पत्नी-बेटे के नाम है आलीशान होटल, आरोपी को जेल भेजा, छापे में क्या-क्या मिला था यह भी जान लें….

एनसीआई@उदयपुर

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में गिरफ्तार सम्भागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) जयमल राठौड़ को आज शुक्रवार को कोर्ट जेल भेज दिया। एसीबी ने गुरुवार को राठौड़ को गिरफ्तार कर भूपालपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद आज शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इनकी अगली पेशी 8 नवम्बर को है। उल्लेखनीय है कि जयपुर एसीबी की टीम ने उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद यूनिट के सहयोग से दो दिन तक यह कार्रवाई की।

एसीबी के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया- राठौड़ के द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इंटेलीजेंस टीम ने इसका सत्यापन कर राठौड़ के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया। एसीबी ने सभी सम्पत्तियों को जब्त कर लिया है। राठौड़ की आय के आधार पर इनकी जांच जारी है।

आज बैंक लॉकर खंगाले

एसीबी ने आज शुक्रवार को सुबह अपनी दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू की। इसके तहत टीम फतहपुरा स्थित बैंक में पहुंची, जहां राठौड़ और उसके परिजनों के बैंक लॉकर की तलाशी ली। आरोपी बैंक लॉकर से 40 लाख रुपए के सोने के गहने मिले। इसके अलावा अभी इनके परिजनों के बैंक लॉकर की जानकारी सामने आना बाकी है।

डेढ़ किलो सोना और 13.70 किलो चांदी के जेवर मिले

उल्लेखनीय है कि कल शुक्रवार को एसीबी की टीमों ने डीएसओ राठौड़ के उदयपुर के सरदारपुरा स्थित मकान की तलाशी ली थी। इसमें डेढ़ किलो सोना, 13.70 किलो चांदी के जेवर और 3 लाख रुपए नकद मिले थे। साथ ही कई बैंक लॉकर, 100 से ज्यादा महंगी शराब की बोतलें, वन्य जीवों के नाखून और सींग भी मिले थे। राठौड़ के दफ्तर से कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

एसीबी की टीमों को सर्च अभियान में पता लगा कि सज्जनगढ़ रोड स्थित होटल मान विलास राठौड़ की पत्नी अनुराधा और बेटे हनुमत सिंह के नाम पर है। राठौड़ के नाम राजसमंद के खमनौर में 5 भूखंड, उदयपुर के मदार में एक भूखंड़, सीसारमा में दो बीघा कृषि भूमि और 4 लग्जरी कारें भी मिली हैं। इसके अलावा भी करोड़ों रुपयों का निवेश होना पाया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.