कायस्थ समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से पहुंच करवाया वैक्सीनेशन
1 min read
एनसीआई@बून्दी
शहर के कायस्थ समाज के एक दर्जन से भी अधिक सदस्य रविवार को सामूहिक रूप से कॉविड वैक्सीन लगवाने रजतगृह कॉलोनी स्थित यूपीएचसी पहुंचे और अपनी जागरूकता का परिचय दिया। इनमें एक 90 वर्ष की उम्र पार कर चुके व्यक्ति भी शामिल रहे। वैक्सीनेशन के लिए इन्हें यूपीएचसी में कार्यरत भास्कर माथुर ने प्रेरित किया था।
वैक्सीन लगवाने वालों में सेवानिवृत्त अध्यापक दयास्वरूप भटनागर (90), उनकी पत्नी कृष्णा देवी भटनागर (80), इनके बिजनेसमैन पुत्र निलेश भटनागर, सेवानिवृत्त ऑफिस असिस्टेंट महेश सक्सेना, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, राजस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना, डिविजनल कमिश्नर, स्काउट गाइड अजमेर दिलीप माथुर, इनकी पत्नी नीलम माथुर, बहन आशा माथुर, अध्यापक मुरली मनोहर माथुर, सुषमा माथुर, जाने माने चित्रकार शिव सक्सेना, सरिता सक्सेना, संजीव सक्सेना आदि शामिल रहे।