कोटा: आढ़त की दुकान के विवाद में रिश्तेदार पर जानलेवा फायरिंग
1 min read
एनसीआई@कोटा
गुमानपुरा सब्जी मंडी में स्थित आढ़त की दुकान के सम्बन्ध में रिश्तेदारों के बीच चल रहे विवाद को लेकर आज सुबह एक पक्ष के तीन जनों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर गोलियां बरसा दीं। इनमें से एक गोली उसके बाएं पैर पर लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, तीनों आरोपी फरार हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में पीड़ित मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी बृजराजपुरा, सब्जी मंडी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अनुसार वह सब्जी मंडी में आढ़तिये का काम करता है। इनकी वहां सब्जी मंडी में एक आढ़त की दुकान है। इसी को लेकर रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था। आज वह जब स्कूटी पर बंगाली कॉलोनी की ओर जा रहा था तो रास्ते में इकबाल, शब्बीर और चांद ने उस पर गोलियां बरसा दी। एक गोली उसके बाएं पैर पर लगी है। इससे घायल हो जाने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल तक तीनों आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।