महावर कोली समाज नवयुवक मंडल कोटा ने किया लोकसभा अध्यक्ष बिरला का अभिनंदन
1 min read
एनसीआई@कोटा
महावर कोली समाज नवयुवक मंडल कोटा के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश महावर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रविवार, 18 दिसम्बर को ढोल नगाड़ों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के शक्ति नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर पहुंचे। यहां इन महावर कोली नवयुवकों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से शिष्टाचार भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
नवयुवक मंडल के संरक्षक सत्यनारायण महावर ने बताया कि ओम बिरला ने महावर कोली समाज के दादाबाड़ी में छात्रावास निर्माण के लिए हाल ही में 10 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं, इससे समाज में खुशी की लहर है। खासकर छात्र व युवा वर्ग में काफी हर्ष है। नवयुवक मंडल के कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने छात्रावास निर्माण के लिए ही नहीं, अपितु समाज की हर समस्या के निराकरण के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
इस अभिनंदन के दौरान नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष रमेश महावर सहित विजेंद्र महावर, जितेंद्र जैथल, मनोज महावर ,नरेश जैथल, दिलीप महावर, देव महावर, दीपक महावर, गोलू महावर, जसवंत महावर, राजकुमार जैथल, रोहित महावर, जुगल महावर, बंटी महावर, त्रिलोक महावर, मोहित गहरवार, राजकुमार महावर, महेंद्र महावर, टीकम महावर,वविशाल जेथल, देवेंद्र महावर, सतीश महावर, संजू महावर, शुभम महावर, शैलेंद्र महावर, चेतन महावर, हितेंद्र महावर, बृजेश महावर ,राकेश महावर ,उमेश महावर, दिनेश महावर, पवन महावर ,मनीष महावर, रितेश महावर ,संकेत महावर आदि मौजूद थे।