October 5, 2024

News Chakra India

Never Compromise

मौलाना कलीम सिद्दकी को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, अवैध धर्मांतरण और हवाला फंडिंग का आरोप

1 min read
मौलाना कलीम सिद्दकी को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, अवैध धर्मांतरण और हवाला फंडिंग का आरोप

एनसीआई@लखनऊ/मेरठ/मुजफ्फरनगर

ग्‍लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए-वलीउल्‍लाह के अध्‍यक्ष मौलाना कलीम सिद्दकी को यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण और हवाला फंडिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। मौलाना कलीम मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र के प्रसिद्ध मदरसे का प्रबंधक भी है। सूत्रों का दावा है कि मौलाना ने ही अभिनेत्री सना खान का निकाह भी करवाया था।

यूपी के एडीजी कानून-व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने बताया कि ट्रस्‍ट में विदेशों से फंडिंग की जाती थी। मौलाना करीब 15 वर्षों से धर्म परिवर्तन में शामिल है। उन्‍होंने बताया कि ट्रस्‍ट में 1.5 करोड़ रुपए बहरीन से आए। इसके अलावा कुल तीन करोड़ रुपए की फंडिंग के सबूत भी मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि यूपी एटीएस ने इससे पहले देशव्‍यापी धर्मांतरण का सिंडिकेट चलाने का खुलासा किया था। इस मामले में मुफ्ती काजी और उमर गौतम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि उन दोनों का मौलाना कलीम सिद्दकी से कनेक्‍शन था। मौलाना कलीम सिद्दकी पर आरोप है कि वह मदरसों की आड़ में अवैध धर्मांतरण के लिए फंडिंग कराने में शामिल है। धर्मांतरण कराने के लिए हवाला कारोबार से भी रकम आई थी। दिल्‍ली में जामिया इमाम वलीउल्‍ला नाम का ट्रस्‍ट इस पूरे खेल को संचालित करता था।

मामले का खुलासा करते हुए यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के लिए इस्‍तेमाल किया जाने वाला इलेक्‍ट्रॉनिक कंटेंट मटेरियल और लिखा हुआ साहित्‍य भी बतौर सबूत पेश किया। इसके पहले गिरफ्तार उमर गौतम को जिन ट्रस्‍ट से फंडिंग की गई थी, उन्‍हीं ट्रस्‍टों से मौलाना कलीम सिद्दकी को भी रकम भेजी गई। कुल तीन करोड़ रुपए की फंडिंग के सबूत मिले हैं। इनमें से डेढ़ करोड़ रुपए बहरीन से भेजे गए थे।

अचानक गाय‍ब हो गया था मौलाना

बुधवार को मौलाना कलीम का अचानक कई घंटे से मोबाइल फोन बंद होने और उसकी कोई लोकेशन नहीं मिलने से हड़कम्प मच गया था। उसके साथ चार लोग और भी थे। किसी की भी देर रात से लोकेशन नहीं मिल रही थी।

मौलाना कलीम के जानकार मौलाना इदरीश का कहना है कि वह दिल्ली से फुलत मदरसे में आने के लिए निकले थे। रास्ते में वह मेरठ में एक निजी निमंत्रण पर पहुंचे थे। वहां से रवाना होने के कुछ देर बाद से उसका मोबाइल फोन बंद था, उसके ड्राइवर का फोन भी बंद था।

लिसाड़ी गेट थाने पर जुट गई थी भीड़

मौलाना कलीम की लोकेशन नहीं मिलने पर थाना लिसाड़ी गेट में काफी लोग पहुंच गए थे। उन्‍होंने उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। उधर, फुलत मदरसे पर भी काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस जांच में जुटी थी। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव का कहना था कि अभी मेरठ से इस तरह की कोई सूचना मुजफ्फरनगर पुलिस को नहीं दी गई है। वहीं, मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा था कि इस मामले में जांच की जा रही है। सर्विलांस टीम को लगा दिया गया है।

निकाह के बाद सना ने छोड़ दिया था फिल्‍मी कॅरियर

सूत्रों का कहना है कि मौलाना कलीम सिद्दकी के कारण ही सना खान ने अपने फिल्मी कॅरियर को छोड़कर एक मौलाना से निकाह किया था। इसके बाद इस्लामिक कल्चर से जीवन व्यतीत करने का फैसला किया था। इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी। धर्मांतरण के पूरे मामले में मौलाना से पूछताछ के बाद एटीएस ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.