मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में दिया धरना-प्रदर्शन
1 min read
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक महासंघ (स्वतंत्र) के प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांगों के समर्थन में कलक्ट्रेट के सामने किया धरना प्रदर्शन। सम्भागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
एनसीआई@कोटा
अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांगों के समर्थन में संघ के प्रदेश प्रवक्ता सागर पांचाल के नेतृत्व में आज जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए सम्भागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया।
सागर ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पर सरकार के शीर्ष उच्चाधिकारियों के द्वारा मात्र औपचारिक बैठक आयोजित की जाती रही है। मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों के सम्बन्ध में उचित प्रस्तावों की मांग की गई, जबकि प्रदेश के मंत्रालयिक संगठनों के द्वारा इन सभी प्रस्तावों के ब्लूप्रिंटस पूर्व में ही सचिवालय में उपलब्ध करवा रखें है। इसके बावजूद भी सरकार के शीर्ष अधिकारी कोई न कोई तर्क बताकर हमारी मांगों को अतार्किक सिद्ध करने का प्रयास करते हैं, जो हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस दौरान संघ के सम्भागीय महामंत्री रवि सुवालका, जिलाध्यक्ष ओम जैन, जिला उपाध्यक्ष लेखराज बैरागी, दीपक चौधरी, हुसैन सय्यद, सत्यनारायण मेहरा, राजेश कुमार शर्मा, राकेश नैनानी, संजय कुमार, राजकुमार कुमावत, राकेश कुमार, जितेन्द्र, लेखराज सुमन, अजय आनंद, क केवट आदि शामिल थे।