December 9, 2023

News Chakra India

Never Compromise

बेटी को साथ लेकर कुएं में कूदे मां-बाप, तीनों की मौत, बीमारी से मरे बेटे का शव भी था हाथ में

1 min read

एनसीआई@पाली

तीन साल के बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि मां-बाप ने बेटे के शव और मासूम बेटी को साथ लेकर कुएं में छलांग लगा दी। इससे बाकी तीनों की भी मौत हो गई। कुछ मिनटों में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत से गांव में भारी शोक छा गया। इस परिवार में अब केवल आठ साल की बेटी बची है, क्योंकि वह उस दौरान स्कूल गई हुई थी।

मामला पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र का है। एसएचओ उदय सिंह ने बताया कि सांझी गांव के रहने वाले किसान भलाराम मेघवाल (30) के 3 साल के बेटे भीमाराम की कुछ दिन से तबीयत खराब थी। वह अपनी पत्नी मीरा (23) और 4 साल की बेटी नगीना के साथ बुधवार को बेटे को डॉक्टर को दिखाने रोहट लेकर गया था। रास्ते में उस 3 साल के बच्चे भीमाराव की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और वह उल्टी करने लगा। इसके थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

सदमे में आकर उठाया यह कदम

बेटे की अचानक मौत से पति-पत्नी का बुरा हाल हो गया। वह बेटे के शव को हाथों में लेकर रोने लगे। छोटे भाई के नहीं उठने और माता-पिता को रोते देख बेटी भी बेहाल हो गई और माता-पिता से लिपटकर रोने लगी। इस प्रकार बेटे की मौत का गम दोनों पति-पत्नी सहन नहीं कर पाए। माना जा रहा है कि इसी से सदमे में आकर वह बेटे के शव और बेटी को लेकर गांव के पास के कुएं में कूद गए। आसपास के लोगों को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला। इन्हें रोहट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.