December 9, 2023

News Chakra India

Never Compromise

पीसीबी चीफ का धमाका: भारत के पैसों से ही चल रहा है PAK क्रिकेट, उसके बिना PAK क्रिकेट का वजूद नहीं

1 min read

एनसीआई@सेन्ट्रल डेस्क/इस्लामाबाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने खुले दिल से इस सच्चाई को स्वीकार कर बड़ा धमाका कर दिया कि भारत के बिना पाकिस्तानी क्रिकेट का कोई वजूद नहीं है। एक बैठक में उन्होंने कहा कि यदि भारत आईसीसी फंडिंग रोक दे तो पाकिस्तानी क्रिकेट खत्म हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलेंड और इंग्लेंड क्रिकेट टीम का दौरा रद्द होने से बौखलाए पाकिस्तान ने जमकर बयानबाजी की थी। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पूर्व कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) भी अपने बयानों से सुर्खियों में आ गए थे। अब रमीज राजा अपने एक और बयान से चर्चा में आ गए हैं। यह बयान उन्होंने भारत और पाकिस्तान क्रिकेट को जोड़ कर दिया है। पीसीसी चीफ अंतर-प्रांतीय को-ऑर्डिनेशन पर सीनेट की स्थायी समिति के साथ बैठक में बोल रहे थे। रमीज रजा का यह बयान पाकिस्तानियों के लिए सहन करना नामुमकिन है, यह अलग बात है कि उन्होंने जो कहा वही सच्चाई है।

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि पीसीबी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की फंडिंग से अलग खुद आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पचास प्रतिशत आईसीसी की फंडिंग से चलता है। वहीं, आईसीसी को 90 प्रतिशत फंडिंग भारत से आती है। मुझे डर है कि अगर भारत आईसीसी को फंडिंग करना बंद कर दे तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से खत्म हो सकता है। यानी एक तरह से राजा ने यह साफ कर दिया कि भारत न हो तो पाकिस्तान क्रिकेट सड़क पर आ जाएगा।

तैयार रखा है Blank Cheque

PCB चीफ ने कहा, ‘पीसीबी आईसीसी को जीरो प्रतिशत फंडिंग देता है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा, एक निवेशक का तो यह कहना है कि अगर पाकिस्तान आने वाले टी-20 विश्व कप में भारत को हरा देता है तो पीसीबी के लिए एक ब्लेंक चेक तैयार मिलेगा। रमीज राजा ने आगे कहा कि अगर पीसीबी आर्थिक तौर पर मजबूत होता तो इंग्लेंड और न्यूजीलेंड जैसी टीमें पाकिस्तान टूर को यूं छोड़ कर नहीं जा सकती थीं।

मैदान पर लेंगे बदला

रमीज ने कहा कि अगर हमारी क्रिकेट इकोनॉमी मजबूत होती तो हमारा इस्तेमाल नहीं किया जाता और ना ही न्यूजीलेंड और इंग्लेंड जैसी टीमें हमारे साथ ऐसी हरकतें कर पातीं। उन्होंने कहा कि बेस्ट क्रिकेट टीम बनाना और बेस्ट क्रिकेट की इकोनॉमी खड़ी करना, दो अलग-अलग चीजें हैं। इससे पहले रमीज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में हमारे निशाने पर सिर्फ भारत था, लेकिन अब हमारे निशाने पर दो और टीम हो गई हैं। न्यूजीलेंड और इंग्लेंड ने दौरा रद्द करके अच्छा नहीं किया है और हम इसका बदला मैदान पर लेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.