4 बेटियों को जहर देकर टांके में फेंका-मौत, खुद भी जहर पीकर उसमें कूदा-लोगों ने बचा लिया
1 min readएनसीआई@बाड़मेर
जिले के शिव थाना क्षेत्र के पोशाल नवपुरा गांव में एक पिता ने अपनी चार बेटियों को कीटनाशक पिलाकर पानी के टांके (हौद) में डुबोकर मार डाला। इसके बाद खुद भी जहर खाकर टांके में कूद गया। मगर वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में पुरखाराम का एक 12 पेज का सुसाइड नोट सामने आया है। इसमें बेटियों को बेचने सहित शादी के लिए ठगी करने की बात कही गई है। एसपी का कहना है कि आरोपी पिता के बयान के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
पोशाल नवपुरा गांव में शुक्रवार रात पुरखाराम पुत्र ईश्वराराम ने अपनी चार बेटियों को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया। फिर उन्हें ढाणी के पास बने हौद में डाल दिया। इसके बाद देर रात खुद भी टांके में कूद गया। मगर आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया और पानी कम होने से बाहर निकाल कर बचा लिया। वहीं, चारों बेटियों की मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बच्चियों को बाहर निकाला। शिव अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वहीं पुरखाराम को यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिव थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि चारों बच्चियों जिया (7), वसुंधरा(5), हिना (3), लक्ष्मी उर्फ लाछी (18 महीने) की मौत हो गई है।
सुसाइड से पहले 12 पेज का सुसाइड नोट रिश्तेदारों को भेजा, बेटियों को बेचने का आरोप
इस मामले में अब नया मोड़ आया है। पुरखाराम ने बेटियों को जहर पिलाने से पहले 12 पेज का एक सुसाइड नोट लिख अपने रिश्तेदारों को भेजा था। इस सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरे और बेटियों की मौत के बाद यह कानून के रखवालों तक पहुंचाना, ताकि न्याय मिल सके। इसमें लिखा है कि गेनाराम, भारमलराम, आईदानराम ने मेरी शादी कराने के लिए 2 लाख रुपए लिए थे, लेकिन इन्होंने मेरी शादी नहीं करवाई।
सुसाइड नोट में बच्चियों को 10 लाख रुपए में बेचने की बात भी लिखी है, हालांकि यह साफ नहीं है कि बच्चियों को किसने बेचा था। साथ ही बताया है कि कुछ लोगों से उधार में रुपए भी लिए थे, लेकिन वे लौटा नहीं रहे हैं। इसमें यह भी लिखा है कि यदि मैं मर गया तो मेरी बच्चियों का क्या होगा। पुरखाराम ने ससुराल वालों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि पुरखाराम अपनी साली से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके ससुराल वाले इसके लिए राजी नही थे।
कुछ समय पहले हो गई थी पत्नी की मौत
एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि पुरखाराम की पत्नी की कुछ माह पहले कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद वह दूसरी शादी करना चाहता था। उसका ससुराल एक-दो किलोमीटर दूर ही है।
बच्चियों को ननिहाल से लेकर आया
पुरखाराम की बच्चियां उनके ननिहाल में थीं, जिन्हें वह शुक्रवार शाम को वहां से लेकर आया। फिर इन्हें दवाई के बहाने कीटनाशक पिला दिया। इसके बाद उसने भी आत्महत्या की कोशिश की। पुरखाराम की हालत गम्भीर है। इसलिए उसके बयान नहीं लिए जा सके थे।
सुसाइड नोट नहीं मिला, बयान के आधार पर होगी कार्रवाई
एसपी आनंद शर्मा ने इस मामले में कहा कि पुरखाराम पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती है। अब उसका स्वास्थ्य पहले से ठीक है। तबीयत सही होने पर उसके बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। हमें सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है।