कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग करने वाले वसीम रिजवी का सिर काटने पर 11 लाख का इनाम घोषित
1 min read
अमीरुल हसन

एनसीआई@मुरादाबाद(उत्तर प्रदेश)
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतें हटाने की सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है। इससे मुस्लिम समाज के बड़े वर्ग में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसी मसले को लेकर शनिवार को राहत मौलाई कौमी एकता संगठन की ओर से यहां आयोजित कार्यक्रम में बार के पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन ने वसीम रिजवी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान कर सनसनी फैला दी।
अमीरुल हसन ने कहा कि एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें रिजवी ने कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बताया है। उनका दावा है कि ये आयतें कुरान में बाद में शामिल की गईं हैं। वसीम रिजवी के इस कदम से मुस्लिम समाज का गुस्सा भड़क गया है। इसके पहले शियाने हैदर-ए-करार वेलफेयर एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी डम्पी ने भी कुछ ऐसा ही ऐलान किया था। शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में हसनैन जाफरी डम्पी ने कहा था कि वह वसीम रिजवी के कृत्य की निंदा करते हैं। उन्होंने वसीम रिजवी के बहिष्कार के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाने का भी आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि शिया समाज के जो लोग वसीम रिजवी को अपने घर कार्यक्रमों में बुलाएंगे, उन लोगों का भी बहिष्कार किया जाएगा। उनके खिलाफ जगह-जगह धरना- प्रदर्शन होंगे। मंच से ही कई लोगों ने आंदोलन का ऐलान भी कर दिया।