राजस्थान कोरोना अपडेट: रिकॉर्ड 74 संक्रमितों की मौत, कुछ छोटे जिलों में भी मृतकों का आंकड़ा बढ़ा
1 min readएनसीआई@जयपुर/कोटा
राजस्थान में शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटों की अवधि में 15 हजार 355 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 74 रोगियों की मौत हो गई । वहीं आज 4 हजार 959 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में 1 लाख 27 हजार 616 मरीज एक्टिव हैं।
आज जो नए संक्रमित सामने आए हैं उनमें अजमेर में 640, अलवर में 891, बांसवाड़ा में 237, बारां में 95, बाड़मेर में 409, भरतपुर में 101, भीलवाड़ा में 605, बीकानेर में 669, बून्दी में 105, चित्तौड़गढ़ में 298, चूरू में 232, दौसा में 261, धौलपुर में 441, डूंगरपुर में 254, गंगानगर में 191, हनुमानगढ़ में 308, जयपुर में 3260, जैसलमेर में 111, जालौर में 99, झालावाड़ में 109, जोधपुर में 2015, करौली में 162, कोटा में 962, नागौर में 121, पाली में 145, प्रतापगढ़ में 101, राजसमंद में 278, सवाई माधोपुर में 101, सीकर में 540, सिरोही में 310, टोंक में 123 व उदयपुर में 1095 रोगी शामिल हैं। इनमें से अजमेर में दो, अलवर में दो, बांसवाड़ा में दो, बाड़मेर में एक, भरतपुर में दो, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में तीन, चित्तौड़गढ़ में एक, चूरू में एक, दौसा में एक, हनुमानगढ़ में एक, जयपुर में 9 , जालौर में एक, झालावाड़ में तीन, जोधपुर में 11, करौली में तीन, कोटा में आठ, नागौर में एक, पाली में 9, राजसमंद में एक, सीकर में पांच व उदयपुर में 6 रोगियों की मौत हुई।