November 28, 2023

News Chakra India

Never Compromise

राजस्थान:आज भी रिकॉर्ड 12 हजार 201 नए मरीज, 64 की मौत

1 min read

एनसीआई@जयपुर/कोटा

राज्य में आज मंगलवार को फिर कोरोना संक्रमितों की नई संख्या ने रिकॉर्ड बनाया। आज 12 हजार 201 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ‌ वहीं इनमें से 64 मरीजों की मौत भी हो गई है। पिछले दिनों की तरह आज भी सबसे अधिक रोगी जयपुर में 1875 मिले हैं। वहीं जोधपुर में 1545 व कोटा 1382 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। सबसे अधिक मौत जोधपुर में 17 रोगियों की हुई। कोटा में 10 व जयपुर में 9 मरीजों की जान गई।
आज जिलेवार आंकड़ों के हिसाब से अजमेर में 439, अलवर में 650, बांसवाड़ा में 120, बारां में 255, बाड़मेर में 110, भरतपुर में 90, भीलवाड़ा में 475, बीकानेर में 401, बून्दी में 134, चित्तौड़गढ़ में 214, चूरू में 205, दौसा में 244, धौलपुर में 202, डूंगरपुर में 355, गंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 141, जयपुर में 1875, जैसलमेर में 65, जालौर में 65, झालावाड़ में 123, झुंझुनू में 138, जोधपुर में 1545, करौली में 100, कोटा में 1382, नागौर में 185, पाली में 340, प्रतापगढ़ में 93, राजसमंद में 251, सवाई माधोपुर में 106, सीकर में 288, सिरोही में 475, टोंक में 175 व उदयपुर में 932 नए संक्रमित मिले। इस प्रकार आज कुल पॉजिटिव केस 12 हजार 201 सामने आए। इनमें से आज 64 की मौत भी हो गई। इस प्रकार अभी तक कुल 3 हजार 268 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज जो मौतें हुईं इनमें से अजमेर में एक, अलवर में दो, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में दो, बून्दी में एक, चित्तौड़गढ़ में दो, चूरू में एक, दौसा में दो, डूंगरपुर में एक, जयपुर में नौ, झालावाड़ में एक, झुंझुनू में एक, जोधपुर में सबसे अधिक सत्रह, कोटा में दस, नागौर में एक, पाली में एक, राजसमंद में एक, सवाई माधोपुर में एक, सीकर में एक, टोंक में एक व उदयपुर में सात मरीजों की मौत शामिल है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.