राजस्थान: सरकार ने प्रदेश के विशेष योग्यजन को दी यह बड़ी राहत
1 min readएनसीआई@जयपुर
राज्य सरकार ने प्रदेश के विशेष योग्य जन को एक बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विशेष योग्य जन को बीपीएल श्रेणी में शामिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकार के इस आदेश के जारी होने के बाद अब प्रदेश के सभी विशेष योग्य जन को बीपीएल श्रेणी के मिलने वाले सभी लाभ मिलेंगे। इधर सरकार के इस निर्णय से डूंगरपुर जिले में 10 हजार से अधिक विशेष योग्य जन लाभान्वित होंगे। डूंगरपुर जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य में ऐसे विशेष योग्यजन जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेशन प्राप्त कर रहे हैं। उनके परिवारों को बीपीएल के समकक्ष माने जाने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में विभाग के शासन सचिव ने अभी जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं में ऐसे परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से डूंगरपुर जिले सहित प्रदेश के विशेष योग्यजन को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर जिले में कुल 10 हजार 17 विशेष योग्य जन ऐसे हैं, जो सामाजिक सुरक्षा की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इनमें 8 हजार 589 विशेष योग्य जन स्टेट स्कीम शामिल हैं, वहीं एक हजार 428 विशेष योग्य जन सेंट्रर स्कीम में शामिल हैं। ऐसे में 10 हजार से अधिक विशेष योग्य जन व उनके परिवारों को बीपीएल श्रेणी का लाभ मिलेगा।
बीपीएल श्रेणी में आने में मिलेंगे ये लाभ
डूंगरपुर जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया सरकार के इस निर्णय के बाद विशेष योग्य जन को बीपीएल श्रेणी में संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसमें विशेष योग्य जन व उनके परिवारों को 2 रुपए किलो गेहूं, शिक्षा में बच्चों को लाभ, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, पीएम आवास योजना सहित कई ऐसे लाभ हैं, जो बीपीएल श्रेणी में शामिल लोगों को सरकार की ओर से दिए जाते हैं।