राजस्थान: रविवार को तूफानी बारिश का अलर्ट, 50 KM की स्पीड से चल सकती है तूफानी हवा
1 min read
एनसीआई@जयपुर
राज्य के पूर्वी हिस्से में 17 अक्टूबर को भारी बारिश होने की आशंका है। जयपुर मौसम विभाग ने भरतपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर में तो 40-50 किलोमीटर गति से तेज हवा चलने की आशंका है। वहीं कुछ जगहों पर तेज बिजली चमक सकती है।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बनने के कारण नमी वाली हवाएं पश्चिम की ओर आ रही हैं। इस कारण मध्य प्रदेश से लगते हिस्सों में रविवार को बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं तेज बरसात हो सकती है। इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत के क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय हो रहा है। इस कारण पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे और पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
बढ़ेगी सर्दी, 15 डिग्री से भी नीचे जा सकता है पारा
मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में इस सिस्टम का असर जब खत्म हो जाएगा तो राजस्थान के तापमान में गिरावट हो सकती है। वर्तमान में राज्य के अधिकांश जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। संभावना है कि अब न्यूनतम तापमान 15 डिग्री या उससे भी नीचे जा सकता है। इसके बाद से सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा।