राजकुमार दाधीच बने इंटेक के बूंदी संयोजक, राजेन्द्र भारद्वाज सहसंयोजक
1 min read
एनसीआई@बूंदी
भारतीय संस्कृति निधि (इंटेक) के बूंदी चेप्टर के संयोजक पद पर एडवोकेट राजकुमार दाधीच को नियुक्त किया गया है। इंटेक के दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय के मेम्बर सेक्रेट्री द्वारा यह नियुक्ति की गई है।
राजकुमार दाधीच कई वर्षों से भारतीय संस्कृति को बचाने और पुरामहत्व के स्थलों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं। वह लम्बे समय से इंटेक के सचिव नियुक्त थे। इसके साथ ही शिक्षाविद् राजेन्द्र भारद्वाज को इंटेक के बूंदी चेप्टर का सह संयोजक नियुक्त किया गया है ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वे बूंदी की विरासत को सुरक्षित और संरक्षित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। बूंदी में सांस्कृतिक एवं स्थापत्य विरासतों के साथ अभिलेख भी काफी संख्या में हैं। इंटेक उन्हें संरक्षित करने का भी कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि इंटेक के बूंदी चेप्टर के संयोजक विजयराज सिंह मालकपुरा ने पिछले दिनों त्यागपत्र दे दिया था।