शराब के नशे में घर पहुंचा, पत्नी से झगड़े के बाद बाहर निकल लगाई आग, हो गई मौत
1 min read
एनसीआई@कोटा
शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुरम इलाके में शराब के नशे में खुद को आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मजदूरी का काम करने वाला पंकज वैष्णव (26) शुक्रवार को शराब के नशे में घर पहुंचा था। इससे उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद पंकज ने घर के बाहर निकल कर खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। रात साढ़े 10 बजे इसे गम्भीर हालत में एमबीएस के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां तड़के 4 बजे उसने दम तोड़ दिया।
पंकज की करीब 4 साल पहले शादी हुई थी। उसके 2 बच्चे हैं। आरकेपुरम थाने के एएसआई जवाहरलाल ने बताया कि उसकी पत्नी ने शिकायत में बताया कि उसका पति शराब पीकर आया था। इससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद वो गुस्सा होकर घर के बाहर चला गया और खुद को आग लगा ली।