REET Exam 2022: एमपी-यूपी, राजस्थान के इन खास शहरों के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल
1 min read
एनसीआई@नई दिल्ली
भारतीय रेलवे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2022) में बैठने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की लगातार व्यवस्था कर रहा है। अलग-अलग राज्यों के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन भी कर रहा है। रीट की यह परीक्षा राजस्थान के अलग-अलग शहरों में 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जा रही है। इस दिशा में उत्तर- पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया धौलपुर, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से परीक्षार्थियों को विशेष रेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
ट्रेन संख्या 04197, ग्वालियर- ढेहर का बालाजी (जयपुर) अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 22 जुलाई, शुक्रवार को ग्वालियर से 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.25 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04198, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 23 जुलाई, शनिवार को ढेहर का बालाजी (जयपुर) से 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गैटौर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।