60 साल से गुफा में रह रहे थे 83 वर्षीय साधु, राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए दिए
1 min read
हाइलाइट्स
ऋषिकेश के 83 साल के संत स्वामी शंकर दास ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए 1 करोड़ दान किए।
पिछले 60 वर्षों से गुफा में रहने वाले साधु जब चेक लेकर बैंक पहुंचे तो इतनी बड़ी राशि देख सभी दंग रह गए।
स्वामी शंकर दास ने बताया कि टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्होंने यह रकम जुटाई है।
एनसीआई@हरिद्वार
ऋषिकेश के 83 साल के संत स्वामी शंकर दास ने जब अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपए दान किए तो सभी दंग रह गए। वह पिछले 60 वर्षों से गुफा में रह रहे हैं। स्वामी शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्होंने यह रकम जुटाई है।
ऋषिकेश के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कर्मचारी बुधवार को उस समय हैरान रह गए जब शंकर दास एक करोड़ का चेक लेकर वहां पहुंचे। मगर जब उन्होंने उनका अकाउंट चेक किया तब पता चला कि उनका चेक सही है। इसके बाद आरएसएस के पदाधिकारियों को बुलाया गया, ताकि प्रक्रिया पूरी हो सके।
पहुंचे आरएसएस के पदाधिकारी
ऋषिकेश के आरएसएस प्रमुख सुदामा सिंघल ने बताया, ‘जैसे ही हमें सूचना मिली हम फौरन बैंक पहुंचे। स्वामी सीधे पैसा दान नहीं कर सकते, इसलिए यह चेक हमें दिया गया और हमने उन्हें रसीद दे दी। अब बैंक मैनेजर ट्रस्ट के अकाउंट में चेक जमा कर देंगे।’
स्वामी शंकर दास का कहना था कि वह गुप्त दान करना चाहते थे, लेकिन दान की राशि जाहिर करने पर यह सोच कर सहमत हुए कि इससे मंदिर निर्माण के लिए औरों को प्रेरणा मिलेगी। स्वामी शंकर दास को स्थानीय लोग फक्कड़ बाबा कहते हैं, इन्हीं के दान-दक्षिणा से उनका जीवन चलता है।
In Deutschland, Österreich und der Schweiz bieten wir absolut alle Führerscheinklassen an, von Fahrrädern der
Klasse A bis zu Unterkategorien der Klasse D für Personenkraftwagen, einschließlich der Unterkategorien B und C für leichte Fahrzeuge und Lastkraftwagen.Führerschein Kaufen
Wir stellen deutsche Führerscheine ohne – MPU, Prüfungen oder
Schule her. Wir schalten Sie im System frei, wenn Sie aufgrund von Verkehrsverstößen oder zu vielen Punkten gesperrt wurden. Wir registrieren Ihre Daten im TÜV und in der Datenbank
Ihres Landratsamtes.Führerschein Kaufen. http://xn--fhrerschein-anschluss-8hc.com/eu-fuhrerschein.php