रोटरी क्लब कोटा ने जेके लोन के शिशु वार्ड के लिए भेंट किए आवश्यक साधन-संसाधन
1 min read
एनसीआई@कोटा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब कोटा की ओर से मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए जेके लोन हॉस्पिटल में संचालित शिशु वार्ड का शुभारम्भ किया गया। यह शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. विजय सरदाना, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज एवं क्लब सचिव लक्ष्मण सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जेके लोन अधीक्षक अशोक मूंदडा, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता मयंगर, डाॅ आरपी मीणा, डाॅ. आरके गुलाटी व उप अधीक्षक डाॅ. गोपी किशन भी मौजूद थे। कार्यक्रम निदेशक रोटेरियन पंकज रूप राय ने बताया कि क्लब ने वार्ड के लिए काॅटन चद्दरें 84 नग, स्टूल 18 नग, पैरदान 3 नग, अटेन्डेन्ट गाउन 25 नग, फिनाइल सेनेटाइजर लिक्विड, ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक सेनेटाइजर डिस्पेंसर व साफ-सफाई की आवश्यक सामग्री आदि भेंट की गई। रोटरी क्लब की ओर से वार्ड के रखरखाव के लिए एक नियमित कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है। इस आयोजन में रोटेरियन संजय शर्मा, एके जैन, सुरेश अग्रवाल, वैशाली भार्गव, मुकेश व्यास व यतीश जैन का सहयोग रहा।
गणतंत्र दिवस समारोह
क्लब सचिव लक्ष्मण सिंह खींची ने बताया कि गणतंत्र दिवस का पर्व क्लब परिसर में आयोजित किया गया। यहां अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम सादगी से मनाया गया। क्लब सदस्योें व उनके परिजनों ने देशभक्ति के गीत गाए।