सरपंच और उसका पति 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
1 min readएनसीआई@कोटा
कोटा देहात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गंदीफली की सरपंच व उसके पति को 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह राशि सरपंच के पति की पेंट से बरामद की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (देहात) डॉ. प्रेरणा शेखावत ने यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार विष्णु कुमार (30) पुत्र राजेन्द्र कुमार धाकड़, निवासी स्वामी विवेकानंद नगर, कोटा के नाम गैस एजेंसी के साइट प्लान के नक्शे का अनुमोदन करने की एवज में गंदीफली की सरपंच निर्मला बाई (38) निवासी गलाना, तहसील लाडपुरा व उसके पति महावीर मीणा (43) द्वारा 10 हजार रुपए की मांग की गई। परिवादी ने 16 मार्च (मंगलवार) को ब्यूरो में इस बात की शिकायत दी। इस शिकायत का सत्यापन 16 व 17 मार्च को किया गया। इसमें सरपंच व उसके पति के द्वारा 10 हजार रुपए की मांग करना पाया गया। इसके बाद आज 17 मार्च को इन्हें ट्रेप करने की कार्रवाई की गई।
एएसपी (एसीबी) देहात डॉ. प्रेरणा शेखावत ने बताया कि इस दौरान सरपंच निर्मला बाई व उसके पति महावीर मीणा ने आपसी मिलीभगत कर परिवादी विष्णु कुमार से उनके नाम गैस एजेंसी के साइट प्लान के नक्शे का अनुमोदन करने के लिए हस्ताक्षर करने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत ली। इस बात का इशारा पाते ही ब्यूरो की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। रिश्वत की राशि आरोपी सरपंच के पति महावीर मीणा की पेंट से बरामद हुई। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक वासुदेव व उप निरीक्षक किशनलाल के अलावा पुलिसकर्मी कीर्ति चौधरी, शबाना, दिग्विजय सिंह व पवन कुमार भी शामिल रहे।