10 लाख की घूसखोरी की आरोपी एसडीएम की बसंत पंचमी पर जज से शादी
1 min read
एनसीआई@जयपुर/दौसा
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की अफसर पिंकी मीणा की 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर शादी है। वो भी राजस्थान न्यायिक सेवा के अफसर अर्थात जज से। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 13 जनवरी को दौसा के बांदीकुई में पिंकी मीणा को एसडीएम रहते गिरफ्तार किया था। उन पर दौसा में सड़क बनाने वाली कम्पनी से रिश्वत मांगने का का आरोप है।
यहां गौरतलब है कि पिंकी ने अपनी शादी के कार्ड पर राधा-कृष्ण की झूला झूलते हुए फोटो लगाई है। उसके ठीक नीचे खाने की बर्बादी नहीं करने का मैसेज छपवाया है। कार्ड पर लिखा है, ‘उतना ही लें थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में’। कार्ड में मेहमानों से मास्क लगाने और कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई है।
11 फरवरी को शुरू हुईं शादी की रस्में
पिंकी की शादी की रस्मों की शुरुआत 11 फरवरी से हुई। पहले दिन पीले चावल का कार्यक्रम हुआ। 12 फरवरी को बान सांकड़ी की रस्म हुई। वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को लगन टीका हुआ। अब कल 16 फरवरी को चाक भात, बारात का स्वागत के बाद शादी होगी।
दौसा एसपी, एसडीएम और एक दलाल गिरफ्तार
एसीबी ने पिंकी के अलावा दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को भी 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के केस में गिरफ्तार किया था। एक दलाल नीरज मीणा की भी गिरफ्तारी हुई थी। इनसे पूछताछ के बाद एसीबी ने दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। ये सभी लोग जेल में बंद हैं।
शादी के बाद कोर्ट में सरेंडर करना होगा

गिरफ्तारी के बाद पिंकी मीणा 29 दिन तक जयपुर की महिला जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में रहीं। शादी तय होने पर हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को उन्हें 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। उन्हें 21 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करना होगा। इसके बाद 22 फरवरी को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी।