गायत्री परिवार का खास आह्वान: बिना कुम्भ में शामिल हुए ऐसे लें स्नान का पुण्य लाभ
1 min read
एनसीआई@बून्दी
शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में हर हर गंगे, हर हर गंगे कार्यक्रम के तहत बून्दी शहर के विभिन्न स्थानों पर गायत्री परिवार की ओर से देव स्थापना की गई। इसमें गंगा जल कलश, गायत्री माता, गुरुदेव माता जी का चित्र और कुम्भ स्नान हरिद्वार के दौरान होने वाले शाही स्नान के बारे में बताया गया। साथ ही जानकारी दी गई कि शाही स्नान की तिथियों पर परिजन गंगा जल मिलाकर स्नान करेंगे। इसका महत्व हरिद्वार में चल रहे कुम्भ स्नान के बराबर ही होगा। गायत्री परिवार के अनिल दाधीच ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि जो भी परिवार इसके लिए इच्छुक हों, वे संस्था से मोबाइल नम्बर 8955187467 पर सम्पर्क कर सकते हैं।