कोटा से राज्यव्यापी ऑटो चालक अधिकार क्रांति जन चेतना यात्रा शुरू
1 min read
एनसीआई@कोटा
कोटा ऑटो यूनियन की ओर से आज सोमवार को ऑटो चालक अधिकार क्रांति जन चेतना यात्रा की शुरुआत की गई। इस यात्रा का उद्देश्य कोटा की तरह पूरे राजस्थान में ऑटो, एम्बुलेंस चालकों और राजस्थान के आसंगठित ऑटो चालकों को एक करना है। कोटा ऑटो यूनियन का दावा है कि भारत में इससे पहले किसी भी ऑटो यूनियन ने ऐसा प्रयास नहीं किया है।
इस यात्रा का शुभारम्भ कोटा दक्षिण उप मेयर पवन मीणा, कोटा उत्तर के उप मेयर सोनू कुरेशी व पार्षद सोनू अब्बासी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह यात्रा कोटा से जयपुर, जोधपूर व उदयपुर होती हुई वापस कोटा पहुंच कर सम्पन्न होगी। इस यात्रा में पांच यूनियन पदाधिकारी अध्यक्ष अनीस राईन, सचिव भूपेन्द्र सक्सेना, जाहिद हुसैन, मोहम्मद शफी व दीपक पैट्रिक पोल शामिल हैं।