चार मासूम बेटों का गला घोंट खुद पिता ने भी फांसी लगा ली
1 min read
एनसीआई@बांसवाड़ा
जिले के कुशलगढ़ के डूंगलापानी गांव में पिता ने अपने चार बेटों की गला घोट कर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। इस लोमहर्षक वारदात में पांचों की मौत हो गई है। हालांकि, इस वारदात का कारण पता नहीं चला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

डूंगलापानी गांव में बाबूलाल (40) ने पहले अपने चार बेटों राकेश (8), मांगीलाल (6), विक्रम (4) और गणेश (2) की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद वह खुद घर के आंगन में लगे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक गया। इस वारदात के दौरान पत्नी मजदूरी करने गई हुई थी। उसे जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है।
शराब पीने का आदी था पिता
शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाबूलाल शराब पीने का आदी था। इसी के चलते कुछ समय पहले उसने मारपीट कर पत्नी को घर से निकाल दिया था। वह घटना के वक्त मजदूरी करने गई हुई थी। मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस का कहना है कि परिवार काफी गरीब है। जो मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहा था। हत्या की वजह क्या रही, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है। घटना सुबह की है। मां मजदूरी करने गई थी, उसी दौरान पिता ने ऐसा कदम उठाया।