December 9, 2023

News Chakra India

Never Compromise

चलती बस व कुछ कारों पर पहाड़ टूट कर गिरा, करीब 40 यात्री दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1 min read

एनसीआई@शिमला/सेन्ट्रल डेस्क

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बुधवार दोपहर लैंड स्लाइड होने के कारण यात्रियों से भरी हुई एक बस व दो कारें मलबे में दब गईं। इनमें करीब 40 यात्रियों के फंसे होने की जानकारी मिली है।

हिमाचल सरकार की ओर से अभी तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं, अन्य 25-30 लोगों की तलाश की जा रही है। यह हादसा किन्नौर (Kinnaur) जिले के चौरा में नेशनल हाईवे पर हुआ है, जहां पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं। अभी तक इस हादसे में बस ड्राइवर समेत दो लोगों को बचाया जा चुका है। ड्राइवर के मुताबिक, कुछ वाहन लैंडस्लाइड के कारण सतलुज नदी में जा गिरे हैं।

प्रशासन द्वारा भारतीय सेना और NDRF की मदद ली जा रही है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, जो बस फंसी हुई है वह हिमाचल रोडवेज़ की है, उसमें 40 से अधिक यात्री हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस हादसे को लेकर बात की है।‌ गृह मंत्री ने ITBP के डीजी से बात कर तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

ड्राइवर और कंडक्टर को आई चोट, भयावह हैं तस्वीरें

ये बस किन्नौर से शिमला का सफर कर रही थी। अभी भी कुछ पत्थर पहाड़ से गिर रहे हैं, इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कत आ रही है। जो बस मलबे में है, उसके ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोट आई है।
घटना स्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी दहलाने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक, पहाड़ से कुछ मलबा गिरा था, जिसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन उसकी चपेट में आ गए।

मुख्यमंत्री ने कहा- राहत, बचाव पर पूरा फोकस

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस हादसे पर बयान दिया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को जल्द से जल्द बचाव कार्य करने के लिए कहा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते दिनों में कई बार लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिली हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिर रहा है, जिसके कारण कई हादसे देखने को मिले हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.