होटल में साथ आए युवक ने की महिला की हत्या, मृतका आगरा निवासी निकली
1 min read
एनसीआई@गुरुग्राम(हरियाणा)
हरियाणा के ग्रुरुग्रााम की एक होटल में एक 36 वर्षीय महिला की उसके साथ आए युवक ने धारदार हथियार से नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी। मृतका की पहचना आगरा की रहने वाली इमराना के तौर पर हुई है। फिलहाल वह गुरुग्राम के राजीव नगर इलाके में ही किराए पर कमरा लेकर रहती थी। होटल के रजिस्टर में महिला के साथ आए युवक का नाम अंकित दर्ज है।
यह वारदात पॉश इलाके ओल्ड डीएलएफ की एक होटल में हुई है। आरोपी ने होटल के कमरे और लॉबी में उस महिला पर धारदार हथियार से कई वार किए। तकरीबन सवा 9 बजे के करीब आरोपी के हमले का विरोध करते हुए महिला पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गिरी। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को महिला के सीढ़ियों से नीचे गिरने की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू की। हत्या के मामले की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। महिला के गले पर धारदार हत्यार से हमले के निशान नजर आए हैं। आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।