दक्ष क्लासेज में टॉपर किरण ने किया झंडारोहण
1 min read
एनसीआई@बून्दी
नैनवां रोड पर रजत गृह कॉलोनी के गेट नम्बर 4 पर स्थित दक्ष क्लासेज में भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। यहां इस अवसर पर गत सत्र में संस्थान में सीबीएसई 12 वीं टॉपर रहीं किरण साहू ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर दक्ष क्लासेज के डायरेक्टर धनराज बैरागी सहित संस्थान के विद्यार्थी व शिक्षक भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद सभी को मिठाई वितरित की गई। यहां उल्लेखनीय है कि दक्ष क्लासेस में 15 अगस्त को 10th क्लास में टॉपर रहा विद्यार्थी तथा 26 जनवरी को 12th क्लास में टॉपर विद्यार्थी झंडारोहण करते हैं।