हिंडोली पुलिस के दो मुल्जिम बूंदी न्यायालय परिसर से फरार, एक को पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी(वीडियो)
1 min readहरीश आचार्य@बूंदी
बूंदी न्यायालय परिसर में स्थित सीजेएम कोर्ट की पहली मंजिल के ऊपर से कूदकर कर दो मुलजिम फरार हो गए। पुलिस ने इनमें से एक मुलजिम को तो कुछ ही देर में पकड़ लिया, मगर दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हिंडोली पुलिस दो आरोपियों लोकेश व कपिल का अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करा कर बूंदी न्यायालय में पेश करने लाई थी। इसकी पहली मंजिल से दोनों आरोपी छलांग लगाकर अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। अचानक हुई फरारी की इस वारदात से चलानी गार्ड व पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी किशोरी लाल मौके पर पहुंचे। दूसरी ओर काफी दौड़-भाग करने के बाद एक फरार आरोपी कपिल को तो पुलिस वापस पकड़ने में सफल रही, मगर लोकेश की तलाश जारी है। पुलिस ने इसके लिए शहर भर में नाकाबंदी कर रखी है।
बाइट :- सूरजमल मीणा, एसआई थाना हिंडोली
–वीडियो देखने के लिए इसके बीच के निशान पर क्लिक करें