April 29, 2025

News Chakra India

Never Compromise

UPSC Results 2023: सफाई ठेकेदार की बेटी ने कर दिया कमाल, तरुणा ने पहले ही प्रयास में क्लियर कर लिया सिविल सर्विस एग्जाम

1 min read
UPSC Results 2023: सफाई ठेकेदार की बेटी ने कर दिया कमाल, तरुणा ने पहले ही प्रयास में क्लियर कर लिया सिविल सर्विस एग्जाम

अयान पठान

हिमाचल प्रदेश के एक सफाई अधिकारी की बेटी तरुणा ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी (UPSC) एग्जाम क्लियर कर लिया। उन्होंने इस परीक्षा में 203 वीं रेंक हासिल की।

एनसीआई@सेन्ट्रल डेस्क

जिस किसी में हौंसला, जिद, जुनून और समर्पण हो तो उसके लिए कोई भी लक्ष्य हासिल करना असम्भव नहीं है। ऐसे ही दृढ़ संकल्प के बल पर हिमाचल प्रदेश के एक सफाई ठेकेदार की बेटी तरुणा कमल ने कमाल कर दिया। दरअसल, तरुणा ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर ली। उन्होंने इस परीक्षा में 203 वां रेंक हासिल किया है।

तरुणा मंडी जिले के बल्ह घाटी के रत्ती गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता अनिल सफाई ठेकेदार हैं। तरुणा ने 12 वीं तक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती से  की। इसके बाद पालमपुर से वेटनरी डॉक्टर की पढ़ाई की। इसके बाद चंडीगढ़ से कोचिंग लेकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। इस पर भी बड़ी बात तब हो गई जब वह पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफल भी हो गईं।

तरुणा के पिता अनिल ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं। वह बड़ा अधिकारी बनना चाहती थीं। वहीं उनकी मां नोर्मा देवी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने इतना बड़ा मुकाम हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

बड़ी सफलता हासिल करने के बाद तरुणा ने यह कहा-

सफलता हासिल करने के लिए परिश्रम ही एकमात्र रास्ता है। इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। सफलता हासिल करने के लिए शॉर्टकट नहीं, बल्कि परिश्रम पर ही ध्यान देना चाहिए।

तरुणा के परीक्षा पास करने के बाद से ही पूरे इलाके में खुशी की लहर है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

अनमोल ने भी हासिल की सफलता 

इसके साथ ही मंडी जिले से सम्बंध रखने वाले अनमोल ने भी इस परीक्षा में 438 वीं रैंक हासिल की है. 30 साल के अनमोल ने पिछले महीने ही हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा भी टॉप की थी. मौजूदा वक्त में वह बीडीओ टूटू के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं। वह हाल ही में आरटीओ, मंडी के पद से रिटायर हुए हैं। अनमोल की माता उषा देवी भी मंडी के बल्द्वाड़ा से जिला परिषद सदस्य हैं। अनमोल का एक छोटा भाई भी है। वह भी यूपीएससी परीक्षा की ही तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.