पंचायत समिति हिंडोली की वार्ड संख्या 2 तथा बूंदी नगर परिषद के वार्ड 54 के नतीजे घोषित
1 min read
एनसीआई@बूंदी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले की पंचायत समिति हिंडोली की वार्ड संख्या 2 तथा बूंदी नगर परिषद के वार्ड संख्या 54 के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पंचायत समिति हिंडोली की वार्ड संख्या 2 के मतों की गणना हुई। इसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस की ममता विजयी रहीं। ममता को 1556 मत प्राप्त हुए, वहीं निकटतम रेखा बलाई 1024 मत मिले।
नगर परिषद के वार्ड 54 से समीर विजयी
उपचुनाव कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के वार्ड 54 के लिए हुई मतगणना में निर्दलीय समीर विजयी घोषित किए गए। समीर को कुल 413 मत प्राप्त हुए। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोईनुल हसन को 354 मत प्राप्त हुए। वहीं मोहमद सद्दीक को 105 मत प्राप्त हुए।