युवा कांग्रेसियों ने एडीएम से की कोरोना संक्रमितों की जान बचाने की गुहार
1 min read
एनसीआई@बून्दी
राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव जितेन्द्र शर्मा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव यासीन कुरेशी व जिला दूरसंचार समिति के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता पंकज रॉयल ने आज अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान से मिलकर कोरोना संक्रमितों की इलाज के अभाव में हो रही मौतों को रोकने के समुचित प्रयास करने की मांग की है।
इन कांग्रेसियों ने एडीएम खान से कहा कि जिले में अविलम्ब प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग कॉलेजों को अधिग्रहण कर कोविड सेंटर, आइसोलेशन वार्ड व टेम्प्रेरी हॉस्पिटल बना दिया जाए। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस समय कोविड 19 संक्रमण से कई लोग पीड़ित हैं। मरीज जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए आता है तो उसे ना तो भर्ती किया जा रहा है और ना ही उसे इलाज मिल पा रहा है। इसकी बजाय उसे सीधा कोटा रेफर कर दिया जाता है। कोटा के राजकीय अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में पूरे हाड़ोती के कोरोना मरीजों का दबाव है। इसलिए वहां भी बून्दी के उस गम्भीर संक्रमित मरीज को भर्ती होने में काफी परेशानी आ रही है, मगर बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसी सूरत में बून्दी जिले के प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग कॉलेजों को अधिग्रहण कर उनमें कोविड सेंटर, आइसोलेशन वार्ड, टेंपरेरी हॉस्पिटल बनाया जाना आवश्यक है।
इस पर एडीएम खान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भर्ती होने वाली कंडीशन के 90 फ़ीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है, जबकि पहली लहर में 10 फीसदी मरीजों को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी। वर्तमान में ऑक्सीजन हमें पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है। बून्दी को चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार व कोटा से जो ऑक्सीजन मिल रही है वह नाकाफी है। एडीएम ने कहा कि ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर लगवाने के प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से संसाधन जुटाने मैं पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। हम उचित प्रबंध करने के भरसक प्रयास कर रहे हैं।