बून्दी: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 5 कार्मिक निलम्बित

एनसीआई@बून्दी
पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत चुनाव कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर 5 कार्मिकों को निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवां के वरिष्ठ अध्यापक भागचंद मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंसा के अध्यापक कल्याणलाल मेघवाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावड़ी के तृतीय श्रेणी शिक्षक महावीर प्रसाद मीना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लबान रेलवे स्टेशन के प्रबोधक हंसराज बैरवा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देई के प्रयोगशाला परिचारक रामलाल मीना को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन काल में इन कर्मचारियों का मुख्यालय उपखंड अधिकारी कार्यालय हिंडोली रहेगा। इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहण हरिशंक खटीक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परियोजना निदेशक आत्मा आनंदी लाल मीणा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।