अजय आहूजा पार्क से माला फाटक तक हरीतिमा पट्टी के विकास व सौंदर्यीकरण का शुभारम्भ

एनसीआई@कोटा
अजय आहूजा पार्क से माला फाटक तक 2 किलोमीटर हरीतिमा पट्टी के विकास व सौंदर्यीकरण कार्य का रविवार को कोटा उत्तर नगर निगम के सहवृत पार्षद सुबोध मित्तल ने श्री गणेश पूजन कर शुभारम्भ किया।
पंडित ए शास्त्री ने इस मौके पर पूजन कार्य सम्पन्न कराया। इसके बाद सभी मौजूद क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण किया गया। इस विकास कार्य में लाइटिंग व फेंसिंग कार्य भी होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी तेजपाल सिंह भोले, ऋषभ माथुर, बाबू भैया, प्रेम शंकर गौतम, सुनील मित्तल, विजय सिंह मिन्नू, ओपी बड़ोदिया, नाथू सिंह, राजेश कपूर, टिन्नू सिंह, विष्णु, आरपी मंतवाल, विजय सिंह, विष्णु, वैभव सक्सेना, दुर्गा, संकल्प, राकेश सियाल, ट्विंकल, विजय श्रीवास्तव, संदीप जेमिनी, पंकज सक्सेना ने इसमें सहयोग दिया। गत माह मित्तल ने माला रोड चौराहे पर भव्य हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ किया था।