सीनियर व वेटर्न्स युगल वर्ग बेडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
1 min read
एनसीआई@बून्दी
डिस्ट्रिक्ट क्लब बेडमिंटन बून्दी में (सीनियर वेटर्न्स) युगल वर्ग बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज महेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जेथलिया ने किया। प्रतियोगिता में बून्दी के अलावा देवली, केकड़ी, केशवरायपाटन, लाखेरी आदि 32 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें करीब 70 खिलाड़ी शामिल हैं। यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता के मैच सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चले। दूसरे दिन रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में क्लब के सभी वेटर्न्स खिलाड़ी, जिनमें सुनील मेहता, गोपाल वर्मा, विजय प्रकाश बैरवा, शम्भू दयाल गौड़, सुरेश गुप्ता, नारायण मोदी, देवेन्द्र सिंह तथा सीनियर खिलाड़ियों में निखिल जैथलिया, शिव तोषनीवाल, त्रिलोक आदि खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्साह के साथ ही प्रतियोगिता में राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, वैक्सीन का पूर्णतया पालन किया जा रहा है। यह जानकारी बैडमिंटन क्लब संयोजक सुरेश गुप्ता ने दी।