आयुक्त सिसोदिया व एडवोकेट नुवाल ने निर्माणाधीन सिंथेटिक बेडमिंटन कोर्ट का मुआयना किया तो यह दिखे हालात
1 min readएनसीआई@बूंदी
जिला बेडमिंटन संघ के माध्यम से विधायक अशोक डोगरा के विधायक कोष से स्थानीय डिस्ट्रिक्ट क्लब में निर्मित हो रहे सिंथेटिक बेडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति का सोमवार को नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया व समन्वयक हॉल निर्माण कार्य व जिला बेडमिंटन संघ अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने मुआयना किया। इस दौरान इन्होंने बाकी रहे काम को चिह्नित कर संवेदक को शीघ्र इसे पूरा करने के निर्देश दिए।
एडवोकेट नुवाल ने बताया कि इस कार्य में विधायक डोगरा के साथ जिला कलक्टर रेणु जयपाल व नगर सभापति मधु नुवाल का भी सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है। नुवाल के अनुसार पूर्व में हार्ड सीमेंटेड कोर्ट में कई खिलाड़ियों के घुटने जख्मी हो चुके हैं, मगर अब हॉल में सिंथेटिक कोर्ट बन जाने से खिलाड़ियों के साथ ऐसी स्थिति नहीं होगी। उन्हें काफी सुविधा मिल सकेगी।