June 19, 2025

News Chakra India

Never Compromise

फॉर्मूला वन में कोरोना: रिकॉर्ड 7 बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन पॉजिटिव, एक दिन पहले बहरीन ग्रां प्री जीती थी

फॉर्मूला वन में कोरोना: रिकॉर्ड 7 बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन पॉजिटिव, एक दिन पहले बहरीन ग्रां प्री जीती थी


  • Hindi News
  • Sports
  • Lewis Hamilton Corona Tests Positive Covid 19 In Formula 1 Hamilton Miss Sakhir Grand Prix

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मनामा12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मर्सिडीज टीम के ड्राइवर हैमिल्टन ने पिछले हफ्ते ही माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। -फाइल फोटो

फॉर्मूला वन में भी कोरोना का साया छाने लगा है। रिकॉर्ड 7 बार के वर्ल्ड चैम्पियन लुइस हैमिल्टन का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने 29 नवंबर को ही बहरीन ग्रां प्री जीती थी। हैमिल्टन ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। वहीं, फॉर्मूला वन ने कहा कि वे ठीक हैं।

हैमिल्टन फिट और स्वस्थ हैं
फॉर्मूला वन ने मर्सिडीज के हवाले से लिखा- कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लुइस आइसोलेशन में हैं। उनमें बहुत कम लक्षण दिखाई दिए हैं। बाकी वे पूरी तरह फिट और स्वस्थ हैं।

रविवार को बहरीन ग्रां प्री रेस अपने नाम की थी
हैमिल्टन ने रविवार को ही बहरीन ग्रां प्री रेस अपने नाम की थी। यह सीजन में उनकी 11वीं और करियर की 95वीं जीत थी। बहरीन रेस में हैमिल्टन के बाद रेड बुल पैर मैक्स दूसरे और एलेक्स एल्बोन तीसरे नंबर पर रहे थे।

पिछले हफ्ते ही माइकल शूमाकर की बराबरी की
मर्सिडीज टीम के ड्राइवर हैमिल्टन ने पिछले हफ्ते ही जर्मनी के लीजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने यह उपलब्धि तुर्की ग्रां प्री जीतकर हासिल की थी।

लगातार तीसरे साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती
हैमिल्टन ने 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2020 में फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम की। वहीं, शूमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में ये खिताब अपने नाम किया था। इस साल 17 राउंड की रेस होनी हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.