ऑस्ट्रेलिया को झटका: तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पारिवारिक कारणों से टी-20 से हटे; टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिडनी24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क टी-20 के दो मैचों में नहीं खेलेंगे। उन्होंने शुक्रवार को पहले मैच में 2 विकेट लिए थे।
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पारिवारिक कारणों के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं। शुक्रवार को पहले टी-20 मैच में स्टार्क ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए थे।
वे टेस्ट टीम में भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ चार टेस्ट मैच भी खेलना है। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्टार्क कब तक टीम में वापसी करेंगे। पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया था।
स्टार्क को कोच का समर्थन
क्रिकेट की वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम से चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है,’परिवार से ज्यादा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं होता है। मिशेल इससे अलग नहीं हैं।”
उन्होंने कहा,”हम लोग मिशेल के साथ हैं। वह जब तक चाहे अपने परिवार के साथ रह सकते हैं। उनके वापस आने का टीम को इंतजार रहेगा।’
वॉर्नर और एगर पहले ही टूर्नामेंट से अलग हो चुके हैं
इससे पहले स्टार बैट्समैन डेविड वॉर्नर और बॉलर एश्टन एगर इंजरी के कारण टूर्नामेंट से अलग हो चुके हैं। जबकि पेसर पैंट कमिंस टेस्ट की तैयारी के लिए टी-20 नहीं खेल रहे हैं।
लियोन नाथन को टीम में किया गया था शामिल
वहीं शनिवार को लियोन नाथन को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि स्टार्क की जगह पर अन्य किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। क्योंकि टीम में पहले से ही एंड्रयू टाई और डेनियल सैम्स टीम में शामिल हैं।