बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूईएफए चैम्पियंस लीग का नॉकआउट ड्रॉ सोमवार को जारी किए गए। ड्रॉ के अनुसार, 32 टीमों के नॉकआउट चरण मुकाबले में ग्रुप-सी की टॉपर मैनचेस्टर सिटी का सामना बोरुसिया मोनसेघ्लादबाख से होगा जबकि मौजूदा ईपीएल चैम्पियन लिवरपूल की टीम आरबी लिपजिग से भिड़ेगी।