Live cricket Score, Ind vs Aus 2nd T20I : मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत की नजर 2-0 की अजेय बढ़त पर

India vs Australia 2nd T20I Match
नमस्कार, इंडिया टीवी स्पोर्स्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज का मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम नजर होगी कि वह इस मैच को जीतकर 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बनाए। हालांकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में वापसी की पूरी कोशिश करेगा। ऐसे में भारत के लिए दूसरा टी-20 मैच जीतना आसान नहीं रहने वाला है।
हालांकि भारतीय टीम के पक्ष में यह जरूर है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वहीं कप्तान एरोन फिंच भी पहले मैच में चोटिल हो गए थे और उनका खेलना भी संदिग्ध लग रहा है।
ऐसे में लय में आ चुकी भारतीय टीम से मेजबान ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती मिलेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार है (संभावित) –
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर),वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, दीपक चहर, टी.नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्ताना), डी’आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाई, मिशेल स्वेपसन, एडम ज़म्पा।