June 13, 2025

News Chakra India

Never Compromise

पत्नी घर बैठ कर पी रही थी शराब, पति ने टोका तो सरिए से सिर फोड़ डाला, पति भी है शराबी

पत्नी घर बैठ कर पी रही थी शराब, पति ने टोका तो सरिए से सिर फोड़ डाला, पति भी है शराबी

एनसीआई@कोटा

यहां आज एकदम विलक्षण मामला सामने आया है। यह विलक्षण इस मामले में है कि अमूमन पतियों के शराब पीने पर पत्नियां रोकती और टोकती हैं तो पति उनसे मारपीट करते हैं। मगर यहां इसके ठीक उलट घटना हुई है। वह यह कि घर में बैठकर शराब पी रही पत्नी को पति ने टोका तो आक्रोशित हो पत्नी ने सरिए से पति का सिर फोड़ डाला। यह अलग बात है कि टोकने वाला पति खुद भी शराबी है। वह भी शराब पीकर ही घर आया था। मगर पत्नी के शराब पीने से वह नाराज रहता था और दोनों में इस मुद्दे पर तकरार होती थी।

बोरखेड़ा केनाल रोड निवासी राधेश्याम मजदूरी करता है। वहीं उसकी पत्नी रानी बाई घरों में झाड़ू-पौछा करती है। दोनों ही शराब पीने के आदी हैं। मगर राधेश्याम, पत्नी रानी को शराब पीने से रोकता था। इसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। बुधवार को राधेश्याम शराब पीकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी को शराब पीता पाया। तब उसने पत्नी को टोका तो दोनों के बीच शराब के नशे में झगड़ा होने लगा।

इस पर पत्नी ने पास ही में पड़ा हुआ सरिया उठा लिया और पति से मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उसका सिर फोड़ डाला। इस पर राधेश्याम खुद ही घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल पहुंचा, जहां उसके सिर पर टांके आए हैं। राधेश्याम के अनुसार उसकी पत्नी मकर संक्रान्ति के दिन से ही सुबह शाम शराब पी रही थी। इसीलिए उसे टोका था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.