IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़, कहा पिछली बार भी की थी ये बड़ी गलती
1 min read [ad_1]

IND vs AUS: Ricky Ponting lambasted Australian team, said last time too it was a big mistake
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करने में नाकाम रहने के लिये मंगलवार को अपने देश के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की और कहा कि उन्हें असफलता से बचने के लिये आउट होने के डर को दूर भगाना होगा।
भारत ने एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की। भारत पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया था।
ये भी पढ़ें – SA vs SL 1st Test : इनिंग और 45 रन से श्रीलंका को हराकर द.अफ्रीका ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया ने वहां (एडिलेड) 195 तथा यहां 191 और 200 रन बनाये। यह टेस्ट क्रिकेट मैच की बल्लेबाजी नहीं है। और मेरी चिंता यह है कि उन्हें ये रन बनाने में बहुत समय लगा। यह मेरा मुख्य मुद्दा है।’’
ये भी पढ़ें – IND vs AUS : डेविड वॉर्नर के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की अच्छी संभावना है – टिम पेन
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें थोड़ा जज्बा दिखाना होगा। वे आउट होने से डर नहीं सकते। उन्हें निर्भीक होकर क्रीज पर उतरकर रन बनाने चाहिए और उन्हें ये रन 2.5 रन प्रति ओवर की दर से अधिक तेजी से बनाने होंगे।’’
ये भी पढ़ें – महेंद्र सिंह धोनी के साथ दुबई में डिनर करते दिखे युजवेंद्र चहल चहल और धनश्री वर्मा, देखें तस्वीरें
इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा,‘‘उन्होंने एडिलेड और यहां (मेलबर्न) में 2.5 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाये। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में भी ऐसा किया था और तब उन्हें हार मिली थी। मुझे लगता है कि उन्हें खेलने के अपने तरीके पर गौर करने की जरूरत है।’’
[ad_2]