भारतीय पंचांग से मनाएंगे राजस्थान दिवस, 75 साल पहले सरदार पटेल ने प्रतिपदा पर ही की थी स्थापना, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को सम्बोधित किया

एनसीआई@बाड़मेर
राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार को बाड़मेर से हुई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आदर्श स्टेडियम में मातृ वंदन कार्यक्रम में शिरकत की। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी इसमें मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान दिवस उत्सव का आगाज किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। आदर्श स्टेडियम से वापस उत्तरलाई एयरबेस जाने के दौरान बीएनसी सर्किल पर काफिले को रुकवाकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने एक ठेले वाले की बेंच पर बैठ कर गन्ने का रस पिया। यहां आईं महिलाओं से मुख्यमंत्री ने बातचीत भी की।
इससे पूर्व आदर्श स्टेडियम में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सभी को राजस्थान दिवस की बधाई दी। फिर इस बार के राजस्थान दिवस को खास बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, राजस्थान दिवस अब अंग्रेजी तारीख के स्थान पर भारतीय पंचांग की तिथि के हिसाब से मनाया जाएगा। 75 साल पहले सरदार पटेल ने नव सम्वत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर रियासतों को मिलाते हुए राजस्थान की स्थापना की थी। इस बार भी प्रतिपदा पर रेवती नक्षत्र और इंद्र योग है।
मुख्यमंत्री ने कहा- हमारी संस्कृति में नारी को नारायणी माना है। इस बार राजस्थान दिवस समारोह का पहला कार्यक्रम मातृ शक्ति को समर्पित है। नवरात्र भी आने वाला है। देवी का पूजन किया जाएगा। इससे पहले नारी का वंदन अभिनंदन करने का मौका मुझे यहां मिला है। राजस्थान में कालीबाई, मीराबाई पन्नाधाय अमृता देवी ने शक्ति और संकल्प का परिचय दिया। शर्मा ने महिलाओं के लिए आरम्भ की गई सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। महिला सम्मेलन में महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची।
लाभार्थियों से किया संवाद, स्कूटी वितरण किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी महिलाओं से संवाद किया। इस राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में कालीबाई भील योजना के तहत बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गईं। इस दौरान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 30 हजार लाभार्थियों के खातों में डीबीटी से राशि हस्तांतरित की गई।
महिला स्वयं सहायता समूहों को सीआईएफ राशि 100 करोड़ रुपए हस्तांतरित की गई। ऊर्जा विभाग की ओर से 5 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने आधी आबादी को दी बड़ी सौगातें
मुख्यमंत्री शर्मा ने महिला सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं की चयनित लाभार्थियों से संवाद किया। योजना के तहत देय सहायता से लाभान्वित भी किया। मुख्यमंत्री ने अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने के दिशा-निर्देश जारी किए। महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपए की आजीविका संवर्धन निधि का हस्तांतरण और 5 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप का वितरण किया गया। साथ ही, उन्होंने स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के अंतर्गत 164 छात्राओं को चयन पत्र का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजीविका मेला शुरू किया गया है। शर्मा ने गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। विभिन्न जिलों के 36 महिला महाविद्यालयों में ये सुविधा प्रारम्भ की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बर्तन बैंक योजना और सोलर दीदी के दिशा-निर्देश भी जारी किए।
बैंच पर बैठकर पिया गन्ने का ज्यूस
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी का काफिला जब बाड़मेर आदर्श स्टेडियम से उतरलाई एयरबेस जा रहा था। बीच रास्ते काफ़िले को रुकवाकर बाड़मेर शहर के बीएनसी सर्किल पर गन्ने का ज्यूस पिया। इस दौरान वहां पर खड़े लोगों से बात की। इस दौरान मंत्री के.के. विश्नोई, विधायक श्रीचंद कृपलानी, विधायक हमीर सिंह विधायक, जिलाध्यक्ष अनंत राम विश्नोई और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री इससे पहले 10 जनवरी को पचपदरा रिफाइनरी और एमपीटी नागाणा में आए थे। इसके 73 दिन बाद अब फिर से उन बाड़मेर दौरा है। मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर उदयपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर उत्तरलाई एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उत्तरलाई एयरपोर्ट से कार में बैठकर आदर्श स्टेडियम बाड़मेर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी जोधपुर से बाड़मेर के लिए सड़क मार्ग से पहुंचीं। प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत बालोतरा में मल्लीनाथ मेले में शरीक होने के बाद बाड़मेर पहुंचे।
इस दौरान पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई, विधायक श्रीचंद कृपलानी, आदूराम मेघवाल, हमीर सिंह, प्रियंका चौधरी, अरुण चौधरी, छोटूसिंह भाटी, प्रतापपुरी, रविन्द्र सिंह भाटी, प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग शासन सचिव डॉ. महेन्द्र सोनी भी मौजूद रहे हैं।
जिलाध्यक्ष बोले- कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने कहा कि, राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी बाड़मेर को मिलना खुशी की बात है। लोगों में उत्साह है। महिलाओं के उत्थान के लिए सबसे पहले किसी जिले को चुना है तो वह बाड़मेर है। सीएम भजनलाल शर्मा के आने की खुशी में कार्यकर्ताओं की ओर से बाड़मेर शहर में बैनर, होर्डिग्स, लगाए गए हैं।